गाजीपुर
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य उद्घाटन
गाजीपुर (करीमुद्दीनपुर) । डॉ. राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज, अध्यात्मपुरम ढोटारी, गाजीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती और युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।
मुख्य अतिथि सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के मुख्य प्रबंध निदेशक प्रो. आनंद सिंह ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना का उद्देश्य विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ राष्ट्र सेवा से जोड़ना है। उन्होंने कहा, “स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि यदि मुझे 100 सशक्त और जागरूक युवा मिल जाएं तो मैं देश में बदलाव ला सकता हूं। उनके जीवनकाल में यह संभव नहीं हुआ, लेकिन स्वतंत्र भारत में 1969 में राष्ट्रीय सेवा योजना की शुरुआत की गई, जिसका उद्देश्य राष्ट्र की सेवा करते हुए विद्यार्थियों को सशक्त बनाना है।”
उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से सेवा, सुरक्षा, स्वच्छता, राष्ट्रीय विकास और संस्कृति को समझने व सबको समझाने का कार्य किया जाता है। एनएसएस की इकाइयों में अनेक बौद्धिक और रचनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाती है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि एनएसएस राष्ट्र की युवा शक्ति के सर्वांगीण विकास का एक सशक्त मंच है। इसके माध्यम से युवा सामाजिक भागीदारी कर सकते हैं और एक सशक्त भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन 9 मार्च को होगा।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्र सेवा केवल युद्ध के मैदान में जाकर ही नहीं की जाती, बल्कि अपने आसपास की कमियों को दूर कर, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देकर, और सामुदायिक जीवन को सुसंगठित बनाकर भी की जा सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे जागरूक बनें और अपने आसपास के समाज को भी जागरूक करें।
कार्यक्रम का संचालन रविंद्र कुमार ने किया। इस अवसर पर सत्येंद्र सिंह विश्वकर्मा, प्रसाद गोवर्धन, पासवान सुधीर सिंह, कृष्णानंद पांडेय, राजेश सिंह, कमलेश यादव, उपेंद्र भार्गव और जंगली प्रसाद पटेल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।