मऊ
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
मऊ। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस और राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर कलेक्ट्रेट परिसर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सोनी धापा बालिका इंटर कॉलेज, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कोपागंज और अन्य परिषदीय विद्यालयों की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय विधायक रामविलास चौहान द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए इंस्टालों का भी अवलोकन किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर और जिला विकास अधिकारी उमेश चंद्र तिवारी सहित कई अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया।
विधायक ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस और राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई दी और प्रदेश के स्थापना इतिहास को भी सभी से साझा किया। उन्होंने संस्कृति उत्सव 2024-25 के विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए और उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला समूहों और युवा कल्याण विभाग के तहत चयनित मंगल दलों को भी सम्मानित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षिकाओं ने सुंदर रंगोलियां भी बनाई।