वाराणसी
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स (उपज) वाराणसी इकाई द्वारा हुआ संगोष्ठी का आयोजन

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी । उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स (उपज) वाराणसी इकाई द्वारा आज ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया। इस मौके पर उपस्थित जिला कार्यकारिणी एवं कोर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य डॉ अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि आज के परिवेश में पत्रकारिता एक कठिन दौर से गुजर रहा है लेकिन इससे हमें घबराना नहीं है अपितु स्वच्छ एवं निर्भीक पत्रकारिता से हमें अपनी लेखनी को इस ऊंचाई तक ले जाना है जिससे की पत्रकारिता को एक उच्च स्थान प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा की हमें डर-डर के पत्रकारिता नहीं करना है, बल्कि सच्चाई को सामने लाने के लिए हर कठिन परिस्थितियों से लड़ते हुए हमें आगे बढ़ना है, इसके लिए हमें हर प्रकार के डर को अपने दिल से निकालना होगा। मौके पर बोलते हुए वाराणसी जिला इकाई के अध्यक्ष विनोद बागी ने कहा कि पत्रकारिता को हर विषम परिस्थितियों में जो व्यक्ति लड़ते हुए करता है वही सही मायने में पत्रकार होता है। उन्होंने कहा कि हर परिस्थितियों में पत्रकारों की लड़ाई इस संस्था द्वारा लड़ी गई है, और आगे भी लड़ी जाएगी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पत्रकारिता विभाग के लेक्चरर डॉक्टर रुद्रा नंद तिवारी ने उपस्थित पत्रकार बंधुओं को पत्रकारिता के गुणों एवं अवगुणों से परिचित कराया, उन्होंने समझाया कि कैसे एक पत्रकार अपनी उच्च स्तर के लेखनी के माध्यम से सही तरीके से पत्रकारिता कर सकता है। संस्था के महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को संस्था द्वारा चलाए जा रहे, पत्रकारों के हित में कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। और सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि आप सभी ज्यादा से ज्यादा पत्रकारों को संस्था से जोड़ने का कार्य करें जिससे कि “उपज” ना केवल वाराणसी बल्कि पूरे प्रदेश में अपना एक मुकाम हासिल कर सके। मौके पर उपस्थित वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोकामना सिंह ने उपस्थित सदस्यों को अपना आशीर्वचन प्रदान किया। संगोष्ठी में उपस्थित जिला मंत्री प्रज्ञा मिश्रा, जिला मंत्री ललित मोहन तिवारी, जिला मंत्री राजकुमार प्रसून, कार्यकारिणी एवं कोर कमेटी के सदस्य सुमित कुमार, कार्यकारिणी सदस्य आनंद कुमार मिश्रा, अरविंद कुमार वर्मा आमंत्रित सदस्य आशीष कुमार पांडे, पंच बहादुर आदि ने भी उपस्थित उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए पत्रकारिता के दौरान आने वाले विभिन्न प्रकार के कठिनाइयों एवं परेशानियों से रूबरू कराते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने की बात कही। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विनोद बागी, प्रांतीय उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोकामना सिंह, उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल ,उपाध्यक्ष रूद्र नंद तिवारी, जिला कार्यकारिणी एवं कोर कमेटी के सदस्य डॉ अरविंद सिंह, महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, जिला मंत्री ललित मोहन तिवारी, प्रज्ञा मिश्रा, राजकुमार प्रसून, कार्यकारिणी सदस्य सुमित कुमार, आनंद कुमार मिश्रा, अरविंद कुमार वर्मा, सहित दर्जनों की संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौके पर मौजूद थे।