Connect with us

गाजीपुर

‘राष्ट्रीय पर्यावरण/बालिका शिक्षा सम्मान 2025’ से सम्मानित हुए गाजीपुर के दो शिक्षक

Published

on

गाजीपुर। गलगोटिया विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) में 23 मार्च 2025 को सूर्यक्रांति ग्रुप के तत्वाधान में आयोजित “पर्यावरण, बालिका शिक्षा, सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं शिक्षक सम्मान समारोह” में जनपद गाजीपुर के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया।

उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी, शिक्षा क्षेत्र-मनिहारी के सहायक अध्यापक डॉ. संतोष कुशवाहा और कम्पोजिट विद्यालय अरखपुर, शिक्षा क्षेत्र-बिरनों के सहायक अध्यापक श्री अनिल कुमार को “राष्ट्रीय पर्यावरण/बालिका शिक्षा सम्मान 2025” से नवाजा गया। इन दोनों शिक्षकों को भारत स्काउट एंड गाइड के चीफ नेशनल कमिश्नर डॉ. के. के. खंडेलवाल (आईएएस) के कर-कमलों द्वारा अंग वस्त्र, प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

डॉ. संतोष कुशवाहा और श्री अनिल कुमार विद्यालय एवं समुदाय स्तर पर बालिका शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। इनके मार्गदर्शन में उनके विद्यालय के पाँच-पाँच छात्रों ने “पर्यावरण मित्र 2024” का स्टेट अवॉर्ड प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है।

इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. के. के. खंडेलवाल (आईएएस) थे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती दर्शना पावरकर (निदेशक, भारत स्काउट एंड गाइड), श्री अवधेश कुमार (कुलपति, गलगोटिया यूनिवर्सिटी), श्री राज सिंह यादव (डायट प्राचार्य/उपशिक्षा निदेशक, दनकौर), श्री आर. डी. वाजपेयी (सहायक उपशिक्षा निदेशक/एस.सी.ई.आर.टी., लखनऊ), श्री अमर बी (क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक, भारत स्काउट एंड गाइड) और श्री राहुल पंवार (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गौतम बुद्ध नगर) मौजूद रहे।

Advertisement

कार्यक्रम का संयोजन डॉ. कृष्ण कुमार द्वारा किया गया। इस सम्मान से गाजीपुर के शिक्षा जगत में गर्व और उत्साह की लहर दौड़ गई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa