गोरखपुर
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की बैठक संपन्न, जुबेर अहमद को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी
गोरखपुर। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद सदैव पत्रकारों एवं पीड़ित जनता की आवाज को मजबूती से उठाती है और हर स्तर पर पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए तत्पर रहती है। संगठन की प्राथमिकता है कि किसी भी पत्रकार या आम नागरिक के साथ अन्याय न होने पाए।
इसी लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के निकट अर्बन टेस्ट रेस्टोरेंट के पास स्थित जिला कार्यालय पर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि “यदि कहीं भी किसी पत्रकार या आमजन को दबाने या प्रताड़ित करने की कोशिश की जाएगी, संगठन हर स्थिति में पीड़ित के साथ खड़ा रहेगा और उसे न्याय दिलाने का काम करेगा।”

जिला प्रभारी दुर्गेश मिश्र का वक्तव्य
जिला प्रभारी दुर्गेश मिश्र ने बैठक में कहा “राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा प्रयास है कि जिले के प्रत्येक पत्रकार को मजबूत मंच मिले, ताकि वे निडर होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। संगठन हर परिस्थिति में पत्रकारों के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहेगा।”
जुबेर अहमद का वक्तव्य
नई जिम्मेदारी मिलने पर जिला सचिव (आईटी सेल) नियुक्त किए गए जुबेर अहमद ने कहा “मुझ पर जो विश्वास संगठन ने जताया है, उसके लिए मैं आभारी हूँ। आईटी सेल के माध्यम से संगठन को डिजिटल रूप से मजबूत करना और पत्रकारों की समस्याओं को शीघ्रता से संगठन तक पहुँचाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। मैं अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करूँगा।”
बैठक के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों ने जुबेर अहमद को बधाई दी और संगठन को नई ऊर्जा मिलने की बात कही।कार्यक्रम में जिला प्रभारी दुर्गेश मिश्र, वशिष्ठ मुनि पांडे, संजय अग्रवाल, कार्यालय प्रभारी प्रवीण गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष दयानंद जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
