गोरखपुर
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की मासिक बैठक संपन्न, शिवेश चतुर्वेदी बने जिला महासचिव
गोरखपुर। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद, जिला इकाई गोरखपुर की मासिक बैठक आज मेडिकल कॉलेज रोड स्थित अर्बन टेस्ट रेस्टोरेंट में जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्भीक एवं तेज़-तर्रार पत्रकार शिवेश चतुर्वेदी को परिषद का जिला महासचिव मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर जिला प्रभारी दुर्गेश मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि शिवेश चतुर्वेदी का मनोनयन पत्रकार हितों की मज़बूती की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देना है।
बैठक में मुख्य रूप से दयानंद जायसवाल, प्रवीण कुमार गुप्ता, राज नारायण, विकास श्रीवास्तव सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने शिवेश चतुर्वेदी को नई जिम्मेदारी मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रदान किया।
