आजमगढ़
राष्ट्रीय एकीकरण समिति की बैठक, म्यूजियम बनाने का प्रस्ताव
आजमगढ़ (जयदेश)।विकास भवन के सभागार में राष्ट्रीय एकीकरण योजना के तहत जिला एकीकरण समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने की। बैठक में यादव ने राष्ट्रीय एकीकरण और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े इतिहास की जानकारी पर जोर देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपने अतीत को जानना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत विविध संस्कृतियों, धर्मों और परंपराओं का देश है, जहां सभी लोग एकता और भाईचारे के साथ रहते हैं।
उन्होंने प्रस्ताव रखा कि एक ऐसा म्यूजियम बनाया जाए, जिसमें जनपद के इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और महापुरुषों की गाथाएं संजोई जाएं।
वहीं, विधायक आलमबदी ने सुझाव दिया कि राष्ट्रीय एकीकरण समिति विभिन्न कार्यक्रम तैयार करे और अगली बैठक में स्वतंत्रता सेनानियों व महान विभूतियों के जन्मदिवस मनाने की योजना प्रस्तुत की जाए। उन्होंने जोर दिया कि युवाओं और छात्रों को राष्ट्रीय एकीकरण के बारे में जागरूक किया जाए और स्कूल-कॉलेजों में इससे संबंधित गतिविधियाँ कराई जाएं।
बैठक में परियोजना अधिकारी रिचा सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सहित कई अधिकारी व संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रघुनारायण पांडे (प्रेमी जी) ने किया।
