वाराणसी
राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने वाले हास्य कवि नरेंद्र नाथ दुबे अडिग का निधन
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| हास्य ठहाका गुरु कवि नरेंद्र नाथ दूबे अडिग एडवोकेट 5 बार महामहिम राष्ट्रपति पद के प्रबल दावेदार,1984 से अब तक निरंतर लोकसभा, स्नातक, विधानसभा, चुनाव,उप चुनाव में
दावेदारी करने वाले हास्य व्यंग ठहाका गुरु कवि नरेंद्र नाथ दूबे अडिग एडवोकेट, कवि चकाचक बनारसी की धर्मपत्नी प्रभादेवी एवं कवि साड़ बनारसी की धर्मपत्नी सावित्री देवी को सर्वदलीय शोक श्रद्धांजलि, काव्यांजलि आजाद पार्क लहुराबीर,वाराणसी, उत्तर
प्रदेश में डा. अजीत श्रीवास्तव चकाचक बनारसी की अध्यक्षता में कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के संचालन में डॉक्टर जय शंकर यादव जय के संयोजन में अर्पित की जाएगी जिसमें पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से ख्याति लब्ध रचनाकार उपस्थित होंगे संपूर्ण कार्यक्रम का संरक्षण श्री प्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश एवं डॉ- सुभाष चंद्र अर्पित करेंगे। स्वागत संयोजक कवि सिद्ध नाथ शर्मा सिद्ध, चिंतित बनारसी सहित अनेकों विशिष्ट रचनाकारों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।