वाराणसी
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने की बैठक
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी ए. सतीश गणेश द्वारा कैम्प कार्यालय स्थित मीटिंग हाल में महामहिम राष्ट्रपति, भारत के प्रस्तावित जनपद वाराणसी आगमन/ भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय एवं अपराध अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त, सुरक्षा एवं अभिसूचना विक्रान्त वीर, पुलिस उपायुक्त, वरूणा जोन आदित्य लांग्हे, पुलिस उपायुक्त, काशी जोन राम सेवक गौतम, अपर पुलिस उपायुक्त, अभिसूचना आरती सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात दिनेश कुमार पुरी, अपर पुलिस उपायुक्त, प्रोटोकॉल विनय कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, अभिसूचना सुरेश प्रसाद त्रिपाठी एवं निरीक्षक अभिसूचना धीरेन्द्र नारायण सिंह मौजूद रहे।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी ए. सतीश गणेश द्वारा महामहिम राष्ट्रपति, भारत के जनपद वाराणसी में प्रस्तावित आगमन/ भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा / यातायात व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।