चन्दौली
राशन दुकान पर दबंगों का हमला, तीन दबंगों ने दुकानदार को पीटा, गेंहू लेकर फरार

चंदौली। जनपद के सैयदराजा क्षेत्र के नेवादा गांव में मंगलवार को दिनदहाड़े एक सरकारी राशन की दुकान पर दबंगों द्वारा लूट की घटना सामने आयी है। दुकान के संचालक विजय कुमार राशन वितरण कर रहे थे, तभी तीन युवक मोटरसाइकिल से दुकान पर पहुंचे और उनके साथ मारपीट कर सरकारी गेहूं लूटकर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राशन दुकानदार विजय कुमार गांव के पात्र ग्रामीणों को राशन बांट रहे थे। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे। युवकों ने अचानक दुकानदार से बहस शुरू कर दी और फिर मारपीट करने लगे। इसके बाद दबंगों ने जबरन सरकारी गेहूं की तीन बोरियां मोटरसाइकिल पर लाद लीं और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस रेस्पांस व्हीकल (PRV) मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इसके बाद पीड़ित विजय कुमार ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में एक आरोपी का नाम स्पष्ट रूप से दर्ज किया गया है, जबकि दो अन्य युवकों की पहचान नहीं हो पाई है।
इस मामले में सैयदराजा थाने के प्रभारी निरीक्षक विंदेश्वर प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि घटना की जानकारी मोबाइल के माध्यम से प्राप्त हुई थी। पुलिस ने पीड़ित को थाने बुलाया है और लिखित शिकायत दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने और सरकारी राशन की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।