चन्दौली
राम लक्ष्मी पैलेस में भव्य डांडिया नाइट आज
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। राम लक्ष्मी पैलेस, गुरुद्वारा के सामने, हर वर्ष की भाँति इस बार भी फेस्टिवाइवेंट डांडिया नाइट बड़े धूमधाम से आयोजित की जा रही है। आयोजन समिति ने बताया कि विगत वर्षों की सफलता और लोगों के स्नेह से प्रेरणा पाकर इस वर्ष कार्यक्रम को और भव्य रूप देने का निर्णय लिया गया है।
यह आयोजन शनिवार, 27 सितंबर को शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा स्वच्छ एवं सुमधुर संगीत, ढोल-नगाड़ों की थाप और लगभग ₹1 लाख मूल्य के पुरस्कार, जो विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किए जाएंगे।
आयोजकों ने बताया कि दर्शकों और प्रतिभागियों की सुरक्षा के लिए 15 पुरुष व 5 महिला बाउंसर तैनात रहेंगे। इसके अलावा स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी से कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा।
डांडिया नाइट भारतीय संस्कृति और परंपराओं का अद्भुत संगम होगी। सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क डांडिया स्टिक, पास और स्नैक्स उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही बेस्ट ड्रेस और बेस्ट परफॉर्मर जैसे आकर्षक अवार्ड भी दिए जाएंगे।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भदोही सांसद डॉ. विनोद कुमार बिंद और मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7007163389 पर संपर्क किया जा सकता है।
