सोनभद्र
रामलीला मैदान बैरियर पर नागपंचमी के शुभ अवसर पर विराट कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन

चोपन (सोनभद्र)। नागपंचमी के पावन पर्व पर रामलीला मैदान बैरियर में परंपरागत विराट कुश्ती दंगल का आयोजन पूरे उत्साह और भव्यता के साथ किया गया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय स्तर पर आयोजित इस दंगल में नगरवासियों सहित आसपास के गांवों से भारी संख्या में लोग पहुंचे। दर्शकों ने पहलवानों के जोरदार मुकाबलों का भरपूर आनंद उठाया।
कार्यक्रम की शुरुआत नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली द्वारा फीता काटकर की गई। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे पारंपरिक आयोजन समाज में भाईचारे और सौहार्द को मजबूत करते हैं, साथ ही युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मंच भी प्रदान करते हैं। उन्होंने आयोजकों को शुभकामनाएं दी और इस परंपरा को आगे बढ़ाने की बात कही।
दंगल के आयोजक मुन्ना लाल गुप्ता ने आए हुए सभी मेहमानों, सहयोगियों और दर्शकों का आभार जताया। कुश्ती के मुकाबले जैसे-जैसे आगे बढ़े, दर्शकों का उत्साह भी चरम पर पहुंच गया।
पहलवानों के शानदार दांव-पेंच ने माहौल को रोमांचक बना दिया और हर ओर तालियों और जयकारों की गूंज सुनाई दी।इस आयोजन में बाबूलाल केशरी, ओमप्रकाश, कमलेश अग्रहरि, अशोक गुप्ता, बिहारीलाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।