अपराध
रामनगर पुलिस ने धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तावेज करके जमीन हड़पने से संबंधित मुकदमें में वांछित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
वाराणसी: अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर के नेतृत्व में दिनांक 26/09/2023 को उ0नि0 रविकान्त मलिक मय हमराह का0 सुनील कुमार गौड़ व का0 सुनील कुमार चौधरी द्वारा अभियुक्त के घर पर दबिश दिया गया अभियुक्तगण दाऊद पुत्र स्व0 मो0 हनीफ निवासी म0नं0-4 / 606 वारीगड़ही थाना रामनगर वाराणसी, फकरूद्दीन पुत्र स्व0 मो0 हनीफ निवासी म0नं0- 4 / 606 वारीगड़ही थाना रामनगर वाराणसी घर पर मौजूद मिले । थाना रामनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-0109 / 2023 धारा 419/420/467/468/471/120बी भा0द0वि0 में अपराध से बोध कराते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया । थाना रामनगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
