अपराध
रामनगर पुलिस द्वारा एक बाइक चोर गिरफ्तार, एक मोटर साइकिल स्पेलेण्डर प्लस व एक टीवीएस मोपेड बरामद
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्ररेट वाराणसी व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर के नेतृत्व में उनि जयप्रकाश सिंह मय हमराह 30नि0 अजीत प्रताप यादव, का) गौरव भारती व का() संदीप गुप्ता द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर मोदी तिराहा के पास से अभियुक्त विजय बहादुर गौड़ पुत्र राजेश गौड़ निवासी बहुआर थाना जमालपुर जिला मिर्जापुर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्लस व एक टीवीएस मोपेड बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना रामनगर पर मु0अ0स0 0182/2023 धारा 41/411/413/414/ 419 / 420 420 467 / 468 / 471 पंजीकृत किया गया। थाना रामनगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
