अपराध
रामनगर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2.100 कि0ग्रा0 गांजा किया गया बरामद
वाराणसी: अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर के नेतृत्व में उ0नि0 जयप्रकाश सिंह मय हमराह प्रशिक्षु उ0नि0 अंशू पाण्डेय, हे0का0 लाल बहादुर प्रसाद, फैन्टम 09/10 के का0 श्रीकान्त वर्मा, का0 दिनेश यादव, का0 शशि कुमार, का0 सुनील चौधरी द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर मोदी स्कूल तिराहा के पास थाना रामनगर वाराणसी से अभियुक्त तौहीद खान पुत्र तौफीक खान नि0 डुमरडीहा थाना दुद्धी जनपद सोनभद गिरफ्तार कर उसके पास से 2.100 कि0ग्रा0 गांजा बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 157/2023 धारा 8 / 20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया । थाना रामनगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
