गोरखपुर
रामदयाल पासवान बने ओबीसी पार्टी के प्रदेश सचिव संगठन
गोरखपुर। वन भारत सिटीजन पार्टी (ओबीसी पार्टी) ने चौरी-चौरा तहसील-थाना क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए अपने प्रदेश स्तर पर नए नेतृत्व का गठन किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काली शंकर यदुवंशी ने इन नियुक्तियों को मंजूरी देते हुए चौरी-चौरा को संगठनात्मक रूप से अहम क्षेत्र बताया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चौरी-चौरा निवासी रामदयाल पासवान को प्रदेश सचिव संगठन की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर अन्य पदों पर भी नई टीम को नियुक्त किया गया है।
पार्टी नेतृत्व का कहना है कि यह फेरबदल संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, क्षेत्र में पार्टी की पकड़ बढ़ाने और जनता की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाने के उद्देश्य से किया गया है। वहीं स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भी इन निर्णयों का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे चौरी-चौरा क्षेत्र में राजनीतिक सक्रियता के साथ सामाजिक जुड़ाव भी बढ़ेगा।
इन नई नियुक्तियों को क्षेत्रीय राजनीति में ओबीसी पार्टी की स्थिति को सुदृढ़ करने की रणनीति का महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
