वाराणसी
रामजानकी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्री राम विवाह पंचमी

भजन एवं कीर्तन से गुंजा रामजानकी दरबार
वाराणसी : रामपुर सदानंद बाजार स्थित प्रभु श्री रामजानकी मंदिर में आज राम विवाह पंचमी के दिन सुबह से ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सुबह बाबा का अभिषेक करने के बाद रामजानकी दरबार के खोले गए कपाट, 10 बजे से भजन कीर्तन का कार्यक्रम आरंभ हुआ जो 12: बजे भोग आरती के बाद भक्तों में प्रसाद वितरण कर संपन्न हुआ वहीं दूसरी ओर शाम 4: बजे से 6:30 तक सुंदरकांड पाठ का कार्यक्रम सम्पन्न हुवा, यह जानकारी मंदिर महंत जगदीश दीक्षित ने दी और बताया काशी के मशहूर गायक पगलाबाबा के भजनों में भक्तों ने खूब लगाए जय श्री राम के नारे साथ ही महिला गायिका ने भी अपने भजनों की धुन पर भक्तों को खुब थिरकाया। मंदिर महंत जगदीश दीक्षित बताया ये वो दरबार हैं जहां तुलसीदास खुद आकर प्रभु श्री रामचन्द्र की पुजा अर्चना किया करते थे और धर्म सम्राट कारपात्री महाराज यहां आकर ध्यान लगाया करते थे।