मऊ
रानीपुर में ग्राम प्रधान उपचुनाव शुरु

मऊ। मऊ जिले के रानीपुर ब्लॉक के भेड़ियाधर ग्राम पंचायत में आज ग्राम प्रधान पद के लिए उपचुनाव हो रहा है। यह चुनाव मौजूदा प्रधान बचिया देवी के निधन के कारण आयोजित किया गया है। कुल 1383 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चार उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय से मुख्य निर्वाचन अधिकारी बिनय प्रताप सिंह और सहायक निर्वाचन अधिकारी अजय यादव की निगरानी में पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। चुनाव दो मतदान केंद्रों पर हो रहा है, जहां सभी जरूरी चुनाव सामग्री और सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतजाम किया गया है।
निर्वाचन अधिकारियों ने पोलिंग पार्टियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस सुरक्षा बल की मौजूदगी में चुनाव सामग्री के साथ उन्हें मतदान केंद्रों के लिए भेजा गया। सुबह से शाम 5 बजे तक मतदान होगा, और प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं।