अपराध
रात के अंधेरे में चोरों ने जेवरात पर किया हाथ साफ

वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के पहाड़ी गांव में ओमकार यादव के मकान से चोरों ने ट्राली बैग से सोने के कंगन सहित अन्य आभूषण उड़ा दिए।
मिली जानकारी के अनुसार पहाड़ी गांव में ओमकार यादव का मकान है 16 तारीख को इनके पुत्र संतोष की शादी थी उसी शादी में सम्मिलित होने के लिए इनकी पुत्री पूजा यादव अपने ससुराल से आई थी बीती देर रात किसी वक़्त घर में घुसा चोर पूजा का ट्राली बैग व एक अन्य बैग चुरा कर भाग निकला, पीडिता के अनुसार चोर ने बैग में रखा 1 जोड़ी सोने का कंगन,1 सोने का चेन,4 अँगूठी, 2 चांदी का पायल व 4 बिछिया ले गए और ट्राली बैग घर से कुछ दूरी पर फेंक दिया। सूचना पर 112 नंबर व बी एल डब्ल्यू चौकी प्रभारी मौके पर पहुँच जांच में जुटे थे।
Continue Reading