गाजीपुर
राणा सांगा स्वाभिमान यात्रा : युवाओं से समाज और राष्ट्रहित में जागरूक रहने का आह्वान

जमानियां (गाजीपुर)। राणा सांगा स्वाभिमान यात्रा रविवार को जमानियां कस्बा से प्रारंभ होकर बरेसर, जमानिया स्टेशन, बरुईन होते हुए तलासपुर पहुँची। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
तलासपुर स्थित चंद्रलोक वाटिका में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (युवा) द्वारा एक विशाल सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में क्षेत्र के सभी क्षत्रिय समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे। परंपरागत परिधान और ध्वज के साथ उपस्थित लोगों ने राणा सांगा के जयघोष से वातावरण को गौरवमयी बना दिया।
कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथियों और पत्रकारों का समाज की ओर से अंगवस्त्र और मोमेंटो भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। सम्मान पाकर अतिथिगण भावविभोर हो उठे और समाज की एकजुटता की सराहना की।

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने राणा सांगा के शौर्य और त्याग का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि राणा सांगा ने अपने जीवन में पराक्रम और स्वाभिमान की मिसाल पेश की, जो आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे समाज के आदर्शों को आत्मसात करें और अपनी संस्कृति, परंपरा व गौरव की रक्षा करें।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (युवा) के पदाधिकारियों ने युवाओं से समाज और राष्ट्रहित में जागरूक रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संगठित समाज ही अपनी अस्मिता और गौरव की रक्षा कर सकता है। कार्यक्रम के अंत में समाज के वरिष्ठ जनों और अतिथियों को मंच से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।