वाराणसी
राज ठाकरे के खिलाफ वाराणसी के वकीलों ने बड़ागांव थाने में दी शिकायत

वाराणसी। जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में बुधवार को उस समय हलचल मच गई जब महाराणा प्रताप विचार मंच से जुड़े वकीलों की एक टीम ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। वकीलों ने थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि राज ठाकरे बार-बार उत्तर भारतीयों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर समाज में क्षेत्रीय विद्वेष और वैमनस्य फैलाने का कार्य कर रहे हैं।
शिकायत में कहा गया है कि उनके बयानों से उत्तर भारतीय समाज की भावनाएं आहत हुई हैं और इससे देश की एकता और अखंडता को भी क्षति पहुंचने की आशंका है। वकीलों ने प्रशासन से मांग की है कि राज ठाकरे के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की बयानबाज़ी और भड़काऊ भाषा पर लगाम लगाई जा सके।
थाना प्रभारी ने शिकायत प्राप्त कर वकीलों को आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान महाराणा प्रताप विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज सिंह के नेतृत्व में राधेश्याम उपाध्याय, संदीप मिश्रा, मधुकर पांडेय, विनीत शुक्ला समेत दर्जनों अधिवक्ताओं की मौजूदगी रही।