वाराणसी
राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता : गंगापुर एकेडमी रेड एवं झाँसी हॉस्टल पहुंची फाइनल
वाराणसी के गंगापुर स्थित डॉ० विभूति नारायण सिंह खेल मैदान पर गंगापुर एकेडमी द्वारा आयोजित 40वीं पंडित कृष्ण देव उपाध्याय राज्य स्तरीय प्राइस मनी हॉकी प्रतियोगिता के चौथे दिन शनिवार को सेमीफाइनल का पहला मैच झाँसी हॉस्टल बनाम विवेक एकेडमी के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मैच के हाफ टाइम तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। दूसरे हाफ के 32वें मिनट में झाँसी हॉस्टल के खिलाड़ी अंकित पटेल ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।
जवाबी आक्रमण करते हुए विवेक एकेडमी के खिलाड़ी सत्यम पटेल ने 43वें मिनट में फील्ड गोल कर टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। मैच के आख़िरी मिनट में झाँसी हॉस्टल के खिलाड़ी अंकित पटेल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए दूसरा गोल दागा और टीम को 2-1 से जीत दिलाकर फाइनल में प्रवेश कराया।

आज का दूसरा सेमीफाइनल मैच गंगापुर हॉकी एकेडमी ब्लू बनाम गंगापुर हॉकी एकेडमी रेड के बीच खेला गया, जिसमें मेज़बान टीम गंगापुर एकेडमी रेड के खिलाड़ियों ने मैच के शुरुआती समय में पंकज और राहुल सिंह के एक-एक गोल की बदौलत अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। वहीं जवाबी आक्रमण में गंगापुर एकेडमी ब्लू के खिलाड़ी हर्ष राजभर ने पेनल्टी कॉर्नर के ज़रिए 55वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 2-1 पर ला दिया। मैच के आख़िरी मिनट तक यही स्कोर रहा और गंगापुर एकेडमी रेड की टीम ने फाइनल में जगह बनाई।
शनिवार के मैचों में मैन ऑफ द मैच सेस्मनी एवं विष्णु राजभर को दिया गया। बेस्ट स्कोरर का पुरस्कार अंकित पटेल और पंकज कुमार को प्रदान किया गया।

आज के मैच के मुख्य अतिथि अभिषेक कुमार, एसडीएम रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदीप जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष, डॉ० राजकुमार सिंह विकास अधिकारी LIC, सत्यम सेठ चेयरमैन प्रतिनिधि न० प० गंगापुर, महेंद्र यादव जिला सचिव सपा, मो० हुसैन अंसारी, रचित गुप्ता, जिउत लाल गुप्ता, रितेश गुप्ता, आकाश यादव, अजय भारद्वाज, राजकुमार यादव, तूफानी सिंह, मनीष गुप्ता, अभिषेक यादव, आशीष मौर्य इत्यादि लोग मौजूद रहे। अतिथियों को स्मृति चिन्ह क्लब के सचिव अवधेश लाल मौर्य ने प्रदान किया। अतिथियों का स्वागत लाल बहादुर मौर्य, डॉक्टर चेतनारायण, अजय भारती, प्रदीप कुमार सिंह पूर्व महामंत्री तहसील, बार-बार राजातालाब, श्यामलाल यादव ने किया।
कार्यक्रम के संचालन की भूमिका रोहित मोदनवाल, चरनदास गुप्ता एवं विजय राजभर ने निभाई। निर्णायक की भूमिका में सुरेंद्र गौड़, जावेद, रिंकू सिंह, धनश्याम चोटीवाला, मोहम्मद अंसार अंसारी एवं राहुल सिंह रहे।
