चन्दौली
राज्यसभा सांसद साधना सिंह के प्रयास से चंदौली मझवार स्टेशन पर रुकेगी दून एक्सप्रेस

चंदौली। कोरोना काल के बाद से बंद हुई एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर नगरवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग अब पूरी हो गई है। राज्यसभा सांसद साधना सिंह के अथक प्रयासों के बाद चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस के ठहराव की मंजूरी मिल गई है। यह ठहराव आगामी 28 जनवरी, मंगलवार से शुरू होगा। इस निर्णय से नगरवासियों और आसपास के ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है।
राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने बताया कि योग नगरी ऋषिकेश से हावड़ा तक का सफर अब और सुविधाजनक हो जाएगा। उन्होंने रेलवे के संसदीय स्थायी समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को मजबूती से रखा था, जिसके बाद रेल मंत्री ने इसकी स्वीकृति दी। सांसद ने बताया कि चंदौली मझवार स्टेशन पर 13009 और 13010 दून एक्सप्रेस का नियमित ठहराव होगा।
इसके साथ ही सांसद के सुझाव पर रेलवे ने दीन दयाल नगर स्टेशन पर लोको कॉलोनी की ओर एस्कलेटर और पार्किंग के लिए हैंडहेल्ड टिकट की सुविधा का प्रावधान किया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस स्टेशन को अत्याधुनिक तकनीक और वृहद यात्री सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।
सांसद साधना सिंह ने कहा कि यह फैसला स्थानीय नागरिकों के हित में लिया गया है, जो लंबे समय से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे थे। इस उपलब्धि के लिए नगरवासियों ने सांसद के प्रयासों की सराहना की है।
उद्योग व्यापार मंडल द्वारा 28 जनवरी को चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। रेलवे के इस निर्णय से नगरवासियों को बड़ी राहत मिली है और यात्रा सुगम हो सकेगी।