वाराणसी
राजीव गांधी सर्व समाज सेवा संस्था द्वारा मनाई गई स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि
वाराणसी। राजीव गांधी सर्व समाज सेवा संस्था द्वारा स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई, इस अवसर पर व्यापारी वर्ग किसान एवं बुद्धिजीवी लोग सम्मिलित होकर स्वर्गीय राजीव गांधी जी के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष शिवपाल श्रीवास्तव ने बताया कि जिस तरह से हमारे देश में क्रांति का बिगुल स्वर्गीय राजीव गांधी द्वारा फूंका गया था जिस समय भारत में इलेक्ट्रॉनिक युग की शुरूआत राजीव गांधी के नेतृत्व में की गई ऐसे बहुत से विकास कार्य है जिस पर वर्तमान सरकार आज भी अमल कर रही है शिवपाल श्रीवास्तव ने बताया कि निरंतर कई वर्षों से हम लोग स्वर्गीय राजीव 101 गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर हमेशा समाज सेवा का कार्य करते रहे हैं एवं समय-समय पर गरीबों को राशन वितरण भोजन वितरण एवं ब्लड डोनेशन का कार्य करते चले आ रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से शिवपाल श्रीवास्तव प्रभात श्रीवास्तव पवन श्रीवास्तव ऋषि श्रीवास्तव व्यापारी नेता सतीश कसेरा आशुतोष जायसवाल संतोष चौरसिया सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।
