वाराणसी
राजातालाब पुलिस ने एक थ्री-व्हीलर वाहन पर क्रूरता पूर्वक लदी चार राशि गोवंश के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

वाराणसी। अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर बंगालीपुर ताल के पास से 01 अदद थ्री-व्हीलर वाहन बिना नम्बर प्लेट के 04 गोवंश लाद कर बिहार कटने हेतु वेचने के लिये ले जा रहे अभियुक्त आकाश गोड़ पुत्र प्रेम कुमार गोड़ निवासी कचहरिया हरिनामपुर थाना राजातालाब वाराणसी उम्र लगभग 19 वर्ष दीपक गिरी पुत्र दिलीप गिरी निवासी ग्राम कचहरिया हरिनामपुर थाना राजातालाब वाराणसी उम्र 20 वर्ष को किया गिरफ्तार । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
Continue Reading