वाराणसी
राजस्व टीम के दो – दो बार किए गए सीमांकन को नही मान रहे अराजकतत्व
नही बन पा रहा चकमार्ग, प्रधान भी बेबस
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी । चौबेपुर क्षेत्र के पर्वतपुर गांव में कुछ अराजकतत्वों की वजह से जहां चकमार्ग नही बन पा रहा, वहीं राजस्व टीम के द्वारा दो – दो बार सीमांकन किए जाने के बाद अब प्रधान भी बेबस नजर आ रहे है ।
बताते चले कि पर्वतपुर गांव में राजस्व टीम ने आराजी संख्या 387 तथा 395 को चकमार्ग की जमीन बताते हुए सीमांकन कर पत्थर गाड़ दिया । बावजूद इसके जब ग्राम प्रधान बुधवार को मजदूरों के साथ सीमांकन की गयी जमीन पर जब चकमार्ग बनवाने पहुंचे तो अराजकतत्वों ने पुनः सीमांकन करने की बात कहते हुए काम रुकवा दिया । जिसके बाद सबको वापस लौटना पड़ा । बताते चले कि इसके पूर्व भी कई बार इस चकमार्ग का राजस्व टीम ने सीमांकन किया है । लेकिन अराजक तत्वों की वजह से वर्षों से यह चकमार्ग नही बन पा रहा ।