वायरल
राजवंत राय को मिला एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द ईयर अवार्ड
अहमदाबाद। जौनपुर जनपद के मूल निवासी और ‘कवच ग्लोबल कनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड’ सहित कई कंपनियों के अधिष्ठाता राजवंत राय को अहमदाबाद में एक भव्य समारोह के दौरान इस वर्ष का एंटरप्रेन्योर अवार्ड दिया गया। यह अवार्ड जनता की पसंद पर दिया जाता है। इसे BNI एटलस संस्थान द्वारा प्रदान किया गया है। राजवंत राय BNI एटलस के सदस्य भी हैं।
इस अवार्ड के लिए ऑनलाइन वोटिंग की गई थी, जिसमें हजारों लोगों ने उनके पक्ष में मतदान किया।
ज्ञातव्य है कि, अयोध्या में जिस मेगा फाउंटेन पार्क का निर्माण हो रहा है उसे राजवंत राय की कंपनी ‘कवच ग्लोबल कनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड’ ही मूर्त रूप दे रही है।
Continue Reading