मिर्ज़ापुर
राजगढ़ के दरवान तालाब में मछलियों की सामूहिक मौत

ज़हर डालने की आशंका, पट्टेदार को लाखों का नुकसान
राजगढ़ (मिर्जापुर)। राजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दरवान में रविवार सुबह तालाब में बड़ी संख्या में मछलियां मृत पाई गईं, जिससे स्थानीय मछली पालक विनोद कुमार बिंद को लाखों रुपये का नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि उन्होंने साढ़े तीन क्विंटल मछली के बच्चे तालाब में छोड़े थे, लेकिन अचानक मछलियों की मौत से उनका पूरा निवेश बर्बाद हो गया।
पट्टेदार ने आशंका जताई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने तालाब में ज़हर डाल दिया होगा, जिससे यह घटना हुई। सूचना मिलने पर राजगढ़ थाना अध्यक्ष दयाशंकर ओझा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मरी हुई मछलियों का निरीक्षण किया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मछली पालक की तहरीर पर पूरे मामले की जांच की जा रही है और यदि किसी की संलिप्तता पाई गई तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।