Connect with us

गाजीपुर

राजकीय विद्यालय में धर्मेंद्र मिश्रा सहित कई पत्रकार हुए सम्मानित

Published

on

खानपुर (गाजीपुर)। जिले के खानपुर स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय एक नई पहचान बना चुका है, जहां शिक्षा को देवालय की तरह संजोया जा रहा है। सीमित संसाधनों में भी प्रिंसिपल डॉ. उमेशचन्द्र मिश्र की कर्मनिष्ठा और दूरदर्शिता ने इस विद्यालय को अनुकरणीय बना दिया है। डॉ. मिश्र, जो पांच विषयों में पीएचडी हैं और संस्कृत एवं नक्षत्र विज्ञान में विशेष योग्यता रखते हैं, उन्होंने न केवल शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाया है बल्कि पर्यावरणीय चेतना और सांस्कृतिक परंपराओं को भी पुनर्स्थापित किया है।

विद्यालय परिसर में स्थापित नक्षत्र वाटिका और नवग्रह वृक्षों का आंगन बच्चों को प्रकृति से जोड़ने का अद्वितीय प्रयास है। यहां के विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिताओं में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे विद्यालय की लोकप्रियता और प्रतिष्ठा दिनों-दिन बढ़ रही है। बच्चों की संख्या अन्य राजकीय विद्यालयों की तुलना में कहीं अधिक है, जो डॉ. मिश्र की प्रतिबद्धता और प्रबंधन कुशलता को दर्शाता है।

स्थानीय अभिभावकों में इस विद्यालय को लेकर विश्वास और सम्मान की भावना है, जिससे वे अपने बच्चों को यहीं पढ़ाने को प्राथमिकता दे रहे हैं। यहां का शिक्षण माहौल समयबद्धता, अनुशासन और मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण है।

इसी क्रम में पत्रकारों का भी विद्यालय में सम्मान किया गया। जयदेश अखबार के पत्रकार धर्मेंद्र मिश्रा (ब्यूरो चीफ गाजीपुर), आकाश बरनवाल, पवन मिश्रा, शिवम दुबे, कमलेश पांडेय, शिवम यादव, ओमप्रकाश, निहाल यादव, दुर्गा सिंह, विन्देश्वरी सिंह, आसुतोष मिश्रा और रानू पांडेय को बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती के चंदन से तिलक कर, अंगवस्त्र और रुद्राक्ष माला के साथ सम्मानित किया गया।

Advertisement

इस मौके पर डॉ. उमेशचंद्र मिश्र ने कहा कि पत्रकार देवर्षि नारद के मार्ग पर चलने वाले समाजद्रष्टा होते हैं, जो वस्तुनिष्ठ और निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ समाज के हर पहलू का मूल्यांकन करते हैं। पत्रकारों ने विद्यालय परिवार के प्रति आभार प्रकट करते हुए इस पहल की सराहना की।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page