गाजीपुर
राजकिशोर सिंह महाविद्यालय में तिरंगे संग उमड़ा देशभक्ति का जज़्बा
जमानियां (गाजीपुर)। राजकिशोर सिंह महाविद्यालय के सुरम्य परिसर में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ समारोह का शुभारंभ किया। वहीं, गणमान्य अतिथि भी इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने।
इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य मंचन और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया। इस मौके पर एस.आर.एन.एस.एस. पब्लिक स्कूल, हरि आश्रम और बाबा विश्वनाथ इंटर कॉलेज के छात्रों ने भी जोश और उमंग के साथ भाग लिया।
मुख्य अतिथि एवं गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को मिठाई और प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। विद्यालय के निदेशक रणविजय सिंह ने कहा, “हमें स्वतंत्रता के महत्व को समझना होगा और यह भी जानना होगा कि राजनीति केवल हमें बांटती है, जबकि स्वतंत्रता हमें दूर-दूर के रिश्तों को समाप्त कर जोड़ती है।”
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक उपेन्द्र सिंह ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह के मुख्य गणमान्य कुंदन पाण्डेय, पप्पू सिंह, रामनारायण पाण्डेय, अजय सिंह, दयाशंकर सिंह, बृजनंदन सिंह, दिलीप सिंह, महिप सिंह, राजू सिंह, संजय सिंह, रामसिंघासन सिंह तथा सफल आयोजन में पंकज, त्रिप्ती, साधना, दुर्गा, शाहीन, रितु, वंदना, अन्नू, अभिषेक, शिवशंकर, पवन और अन्य स्टाफ सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
