Connect with us

वाराणसी

राईट टु एजुकेशन तहत ऑनलाइन लॉटरी दाखिला संपन्न

Published

on

6152 बच्चों का एडमिशन हुआ

( रिपोर्ट – विक्की मध्यानी )

वाराणसी। विकास भवन कार्यालय प्रांगण में बुधवार को परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी (डीआरडीए) के नेतृत्व में आरटीई के तहत स्कूलों में दाखिले के लिये लाटरी ड्रा का आयोजन किया गया था। ऑनलाइन के प्रथम चरण में 6152 बच्चों का दाखिला हुआ।प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद में कुल 16426 अभिभावकों ने ऑनलाइन फॉर्म भरा था। जिसमें 14447 थी एक्सेप्ट किए गए।बता दें कि वाराणसी में कुल 1104 विद्यालय आरटीई के अंतर्गत आते हैं,और जिसमें 9145 सीटें उपलब्ध होती है।इस दरम्यान 6152 बच्चों को ही दाखिला मिला यह सभी प्रतिक्रिया ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से प्रोसीड होती हैं।अन्य दाखिले दूसरे और तीसरे चरणों में होंगे।दूसरा चरण 2 अप्रैल से 23 अप्रैल तक ऑनलाइन चलेगा और तीसरा 2 मई से 20 मई तक चलेगा।कक्षा एक के लिए 6 से 7 वर्ष आयु निर्धारित की गई है इसी तरह प्राथमिक दाखिले के लिए 3 से 6 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी वरुणा पार देवी प्रसाद दुबे,विमल केसरी,सुनील सहित अन्य गण उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page