बलिया
रसड़ा में मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी
रसड़ा (बलिया) (जयदेश)। भगत सिंह तिराहे के पास रविवार रात को एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई। ठंड और कोहरे का फायदा उठाते हुए कुछ चोरों ने श्रीनाथ मोबाइल की दुकान के शटर को काटकर अंदर प्रवेश किया। दुकान में रखे लाखों रुपए के मोबाइल, बैट्री और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चुराकर इ-रिक्शा पर लोड कर रहे थे।
इसी दौरान एक पड़ोसी ने चोरी होते हुए देख लिया और शोर मचाया, जिसके बाद चोरों ने दो बोरे का सामान छोड़कर भागने में कामयाबी पाई। सूचना पर दुकान मालिक रोहित अग्रवाल ने रात ही पुलिस को सूचित किया।
पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस घटना से आस-पास के दुकानदारों में दहशत फैल गई है। पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली में चोरी की तहरीर दी है।
Continue Reading