बलिया
रसड़ा में जयदेश न्यूज़ कार्यालय का उद्घाटन, चेयरमैन आशुतोष जायसवाल व एमडी सुमित जायसवाल ने किया शुभारंभ

पत्रकार सैयद सेराज अहमद को बनाया गया आंध्र प्रदेश व तेलंगाना स्टेट हेड
रसड़ा (बलिया) जयदेश। नाथ बाबा और रौशन शाह बाबा की पावन धरती रसड़ा में आज जयदेश अख़बार और न्यूज़ चैनल के ब्यूरो कार्यालय का उद्घाटन हुआ। ब्यूरो कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयदेश न्यूज़ प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एमडी सुमित जायसवाल, चेयरमैन आशुतोष जायसवाल, रसड़ा के पूर्व चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी, उत्तर प्रदेश व बिहार स्टेट हेड धीरेंद्र सिंह शक्ति और जयदेश के संपादक रामाश्रय सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। जयदेश के यूपी व बिहार स्टेट हेड धीरेंद्र सिंह शक्ति ने बताया कि जनपद बलिया के रसड़ा में जयदेश का यह पहला कार्यालय है, जिसका उद्घाटन आज दिनांक 07/07/2025 को स्वयं जयदेश के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक आशुतोष जायसवाल द्वारा खुद अपने हाथों से किया गया।
जनपद बलिया में जयदेश के कार्यालय खुलने की खुशी में आशुतोष जायसवाल और संपादक रामाश्रय सिंह के चेहरे खुशी से खिल उठे। रसड़ा के पूर्व चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी ने जयदेश टीम को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और कहा कि जयदेश अख़बार और टीवी चैनल पूरे देश में सबसे बड़ा चैनल बनकर उभरेगा।
उन्होंने सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता करने का सुझाव दिया। जयदेश के एमडी आशुतोष जायसवाल ने बलिया ब्यूरो चीफ सैयद सेराज अहमद को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना स्टेट का हेड बनाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस कार्यक्रम में गाजीपुर के ब्यूरो चीफ व झारखंड और पश्चिम बंगाल स्टेट हेड धर्मेंद्र मिश्रा, सुधाकर पाण्डेय, अविनाश सोनी (भाजपा मंडल अध्यक्ष), अब्दुल रहमान, खुर्शीद आलम, नेहाल अख्तर, आशु खरवार, डॉ. फतेह चन्द बेचैन, डॉ. रामविलास चौहान, इकबाल अंसारी, शुभ नारायण पाण्डेय के अलावा कई उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी ने की।
कार्यक्रम का संचालन सैयद सेराज अहमद द्वारा किया गया। धीरेंद्र सिंह शक्ति ने अपने वक्तव्य से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। संपादक रामाश्रय सिंह ने समाज की बुराई को अपने ख़बर के माध्यम से दूर करने और ग्राउंड रिपोर्टिंग करने का संदेश दिया।