बलिया
रसड़ा कताई मिल के श्रमिकों को राहत, मिलेगा 1082 दिन का मुआवजा
रसड़ा (बलिया)। रसड़ा के ब्रह्ममाइन सती मंदिर परिसर में कताई मिल के श्रमिकों की अहम बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान श्रमिकों को 20 मई 2025 को यूपी स्टेट यार्न लिमिटेड, कानपुर के प्रबंध निदेशक से हुई बातचीत की जानकारी दी गई।
बैठक में मजदूर संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा ने बताया कि यूपी स्टेट यार्न लिमिटेड की चार इकाइयों — रसड़ा, मेजा, बांदा और जौनपुर — को बंद कर वहां कार्यरत कर्मचारियों पर स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति का दबाव बनाया गया था।
इस फैसले के विरोध में श्रमिक संगठनों ने न्यायालयों का दरवाजा खटखटाया और अब फैसला श्रमिकों के पक्ष में आया है। सरकार ने 2011 की ‘ले ऑफ’ अवधि के लिए 1082 दिन की मजदूरी का 50 प्रतिशत बतौर अनुग्रह राशि देने का भरोसा जताया है।
यह राहत सभी स्थायी और अस्थायी कर्मचारियों को समान रूप से प्रदान की जाएगी, जिससे श्रमिकों के बीच काफी उत्साह देखा गया।
