वाराणसी
रविदास जयंती की झांकी पर लाठी डंडों पर पूर्णतः रोक
डीसीपी काशी जोन ने सभी थानां प्रभारियो को चेताया
वाराणसी कोतवाली परिसर में शनिवार की पूर्वाहन काशी जोन के सभी थानां प्रभारी एड़ी सीपी और एसीपी समाज संगठन समाज समिति सिविल डिफेंस के साथ एक बैठक की जिसमे काशी जोन पुलिस उपायुक्त रामसेवक गौतम ने कहा की 16 फरवरी को निकलने वाले रविदास झांकी के जलूस में लाठी डंडा बलम गड़ासा आदी पर पूर्णतः रोक रहेगी साथ पूर्व वर्ष हुई घटना स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी अराजक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।
Continue Reading