वाराणसी
रविंद्र जायसवाल ने किया अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क
जनता से की बीजेपी को जिताने की अपील
(रिपोर्ट- विक्की मध्यानी)
वाराणसी।पंजीयन शुल्क व रजिस्ट्रेशन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारतीय जनता पार्टी उत्तरी विधानसभा 388 के प्रत्याशी रविंद्र जायसवाल ने रमरेपुर, श्रीनगर कॉलोनी,अनौली,सिकरौल राजश्री मंडल के राम जानकी धाम,ऊचवॉ लाज,लक्ष्मणपुर शिवपुर पंचकोशी के गोड़ीया बस्ती,धोबियाना गली,इत्यादि जगहों पर सघन जनसंपर्क कर जनता का कुशलक्षेम जाना और लोगों का आशीर्वाद प्राप्त कर समस्याओं के समाधान हेतु पूर्ण आश्वासन दिया।इस पैदल अभियान में क्षेत्रीय पार्षद संदीप श्रीवास्तव,रोहित मौर्या,सुनील सोनकर,राकेश जायसवाल,अशोक मौर्य,अजीत सिंह,संदीप रघुवंशी,संजय गुप्ता,संजय जायसवाल,डा०अमित सिंह,सुनील दीक्षित,मुन्ना पटेल,भूपेंद्र सिंह, अभिषेक उपाध्याय,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Continue Reading