Connect with us

चन्दौली

रक्षा बंधन पर कस्बा में राखी और मिठाई की दुकानों पर महिलाओं की भारी भीड़

Published

on

सकलडीहा (चंदौली)। कस्बा में रक्षा बंधन पर्व पर शुक्रवार को सुबह से ही राखी और मिठाई की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ी हुई थी। खरीदारी के दौरान कस्बा में जाम की समस्या खड़ी हो गई थी। कोतवाली पुलिस की पिकेट पर मौजूदगी नहीं होने से सकलडीहा-अलीनगर और सकलडीहा-सघन तिराहे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। वहीं भोजापुर और कुचमन रेलवे क्रॉसिंग पर वाहनों की लंबी कतार से लोग परेशान थे।

रक्षा बंधन त्योहार को लेकर कस्बा के नागेपुर, सकलडीहा, तेन्दुई, तुलसी आश्रम, नईबाजार, चतुर्भुजपुर, डेढ़ावल, डेढ़गांवा सहित अन्य छोटी-बड़ी बाजारों में सुबह से ही रक्षा सूत्र और मिठाई की खरीदारी के लिये भीड़ जुटी हुई थी। स्वदेशी रक्षा बंधन और समूह की महिलाओं की ओर से तैयार किया गया रक्षा सूत्र खरीदने के लिये महिलाओं में काफी उत्सुकता दिखी। खरीदारी के दौरान सकलडीहा-अलीनगर तिराहा और सघन तिराहा पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी।

पुलिस प्रशासन की शिथिलता के कारण भोजापुर और कुचमन रेलवे क्रॉसिंग के साथ सकलडीहा रेलवे क्रॉसिंग पर भी गेट बंद होने पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। पुलिस प्रशासन की तैनाती नहीं होने से रेलवे गेट बंद करने के दौरान गेटमैन और रेलकर्मी परेशान दिखे। समाजसेवी और क्षेत्रीय ग्रामीणों ने रक्षा बंधन के दिन रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने की मांग उठाई।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page