वाराणसी
रक्षाबंधन पर हर आधे घंटे पर चलेगी बस, महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा

वाराणसी। रक्षाबंधन के अवसर पर रोडवेज विभाग ने महिलाओं को विशेष सौगात दी है। त्योहार के दिन महिलाएं रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी। इसको लेकर रोडवेज प्रशासन ने विस्तृत योजना तैयार कर ली है।
क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन आसपास के जिलों के लिए हर आधे घंटे पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में रोडवेज के पास कुल 586 बसें उपलब्ध हैं, जिन्हें आवश्यकता अनुसार परिचालन में लगाया जाएगा।
सभी एआरएम (असिस्टेंट रीजनल मैनेजर) और केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि रक्षाबंधन के दिन यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए और व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रहें।
रोडवेज की इस पहल से त्योहार पर परिवार से मिलने की चाह लिए महिलाओं को राहत मिलेगी और उन्हें सुगम यात्रा का अनुभव मिलेगा।