चन्दौली
रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर सकलडीहा तिराहे पर भीषण जाम, पुलिस प्रशासन नदारद

सकलडीहा (चंदौली)। कस्बा के अलीनगर तिराहे पर शुक्रवार की शाम भीषण जाम लग गया। जाम से वाहनों के पहिए थम गए। काफी दूर तक वाहनों का तांता लगा रहा, लेकिन जाम छुड़ाने की पुलिस प्रशासन ने जहमत नहीं उठाई। ऐसे में राहगीरों और वाहन चालकों में काफी नाराजगी देखने को मिली।

आपको बता दें कि सकलडीहा के अलीनगर तिराहे पर शुक्रवार को भीषण जाम लग गया। अलीनगर मार्ग, चंदौली मार्ग और सघन क्षेत्र मार्ग पर वाहनों का तांता लग गया। जाम ऐसा भीषण था कि पैदल निकलना भी मुश्किलों भरा रहा। घंटों लोग जाम में फंसे रहे। ऐसे में ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों की ट्रेन छूटने की भी आशंका रही। सबसे खास बात यह रही कि जाम छुड़ाने में कोतवाली पुलिस ने कोई दिलचस्पी ही नहीं दिखाई। ऐसे में लोग घंटों फंसे रहे। लोगों ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर काफी नाराजगी जताई है।