राज्य-राजधानी
योग प्रतियोगिता में हंडिया पीजी कॉलेज का रहा दबदबा

प्रयागराज: प्रोफेसर रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय की ओर से हंडिया कस्बा स्थित पीजी कालेज परिसर में अंतर महाविद्यालयीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेजबान संस्था के महिला पुरुष प्रतिभागियों ने योग का बेहतर प्रदर्शन करके दोनों टीमें अंतर महाविद्यालयीय प्रतियोगिता की चौंपियन बन गई। प्रतियोगिता में कुल 8 महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सूर्य नमस्कार समेत विभिन्न योग आसनों का प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में मेजबान संस्था के प्रतिभागियों ने 1246.5 अंक अर्जित करके विजेता टीम बन गई।

892 अंक हासिल करके एस वी एम कॉलेज लालगंज की टीम दूसरे स्थान पर रही। महिला वर्ग में 1436 अंक हासिल करने वाली मेजबान संस्था की टीम अव्वल बन गई। दूसरे स्थान पर 967 अंक अर्जित करने वाली राजकीय महाविद्यालय सांगीपुर प्रतापगढ़ की टीम रही। मुख्य निर्णायक की भूमिका एन आई एस कोच अनिल कुमार ने सहायक निर्णायक सुनील कुमार विभव प्रजापति डॉक्टर अंशुमान सिंह श्रीमती सीमा कनौजिया ने निभाई टाइमकीपर की भूमिका संदीप कुमार ने निभाई। प्रतियोगिता का शुभारंभ आयोजक संस्था के प्राचार्य प्रोफेसर अजय सिंह ने किया। आयोजक सचिव डा. मुन्ना सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ दीपक कुमार सिंह ने किया। प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों में से 12 खिलाड़ियों का चयन विश्वविद्यालय द्वारा उत्तर जोन में प्रतिभाग के लिए किया जाएगा जिसका आयोजन क्टि विश्वविद्यालय भुवनेश्वर में होगा किया। इस मौके पर संस्था की प्रचार प्रोफेसर अजय सिंह ने बच्चों को योग के प्रति जागरूक हो करके अपने व्यक्तित्व में निखार लाने और भविष्य को उज्जवल बनाने का संदेश दिया इस मौके पर संस्था की उपप्राचार्य प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह प्रोफेसर सरिता रानी कुल अनुशासन डॉ रत्नजय सिंह डॉ प्रद्युमन सिंह डॉक्टर शिव शंकर डॉक्टर रिता सिंह मौजूद रहे|