Food
यूपी में 50 फीसदी सब्सिडी पर वितरित किए जा रहे बीज, किसान कम खर्च में कर सकेंगे बुआई
वाराणसी। राज्य सरकार किसानों को कम लागत में बेहतर फसल उत्पादन के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इसके तहत 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरित किए जा रहे हैं, जिससे किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज मिलेंगे और वे कम लागत में अधिक उपज प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को कृषि विभाग में आवेदन करना होगा।
संयुक्त कृषि निदेशक वाराणसी मंडल शैलेंद्र कुमार ने राजकीय बीज भंडार चिरईगांव का निरीक्षण जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह के साथ किया। इस दौरान बीज विक्रय केंद्र प्रभारी शिवी सिंह ने बताया कि केंद्र पर अब तक 2.50 क्विंटल सरसों पीएम-32, 16.60 क्विंटल चना आरवीजी-202, 13 क्विंटल मटर आइपीएफडी, 24 किलोग्राम मसूर कोटा-3 तथा 182.40 क्विंटल गेहूं की प्रजाति डीबीडब्ल्यू-187 (करण वंदना) और 200 क्विंटल गेहूं डीबीडब्ल्यू-303 बीज प्राप्त हुआ है, जिसका वितरण किसानों में नियमानुसार किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान रामचंदीपुर के किसान इंद्रजीत सिंह, मुस्तफाबाद के उमानाथ सिंह और मोहन यादव ने गेहूं का बीज खरीदा। संयुक्त कृषि निदेशक ने बताया कि मंडल के सभी राजकीय कृषि बीज भंडारों पर दलहनी चना, मटर, तिलहनी सरसों तथा गेहूं का बीज उपलब्ध है, जो 50 फीसद अनुदान पर कृषकों में वितरित किए जा रहे हैं।
जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह ने बताया कि गेहूं की अधिक उत्पादन देने वाली प्रजाति करण वंदना (डीबीडब्ल्यू-187) की आपूर्ति सर्वाधिक कराई गई है। इस प्रजाति में प्रोटीन और आयरन की मात्रा अन्य प्रजातियों की अपेक्षा अधिक पाई जाती है। किसानों के बीच इसका वितरण पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे समय से बीज प्राप्त कर बुआई करें।
