बड़ी खबरें
यूपी में हीटवेव का कहर जारी; मिर्जापुर में 7 होमगार्ड जवानों समेत एक दर्जन से अधिक चुनाव कर्मियों ने तोड़ा दम
देशभर में लू से अब तक 270 की मौत
लखनऊ/मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के वजह से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। पंखा-कूलर चलने के बाद भी उमस जैसा माहौल बना हुआ है। हीट वेव का ऐसा प्रकोप है कि, मिर्जापुर में लोकसभा चुनाव के लिए ड्यूटी पर तैनात 7 होमगार्ड जवानों समेत 13 चुनाव कर्मियों की शुक्रवार को तेज बुखार और हीट स्ट्रोक की शिकायत के बाद मेडिकल कॉलेज में मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल इन सभी के मौत होने की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। 23 अन्य चुनाव कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बनारस के मणिकर्णिका घाट पर शवों का कतार लग गया है। देश के कई राज्यों में प्रचंड लू चल रहा है। इसके कारण 270 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में 162, बिहार में 65 और ओडिशा में 41 लोगों की मौत हुई है। झारखंड की राजधानी रांची में भी 11 लोगों की जान चली गई।
हीट वेव से बचने के लिए ये उपाय करें –
(1) कड़ी धूप में खासकर दोपहर 12.00 बजे से 3.00 बजे के बीच बाहर निकलने से बचें।
(2) हल्के रंग के ढीले-ढाले और सूती कपड़ें पहनें।
(3) धूप में निकलते समय अपना सिर ढक कर रखें। इसके लिए कपडे, टोपी या छाता का उपयोग करें।
(4) पर्याप्त और नियमित अंतराल में पानी पीतें रहें। सफर में अपने साथ पीने का पानी हमेशा रखें।
(5) खुद को हाइड्रेट रखने के लिए ओआरएस घोल, नारियल का पानी, लस्सी, नींबू का पानी, छाछ, आम का पन्ना इत्यादि घरेलू पेय पदार्थों को इस्तेमाल करें।
(6)रेडियो, टीवी और समाचार पत्रों के माध्यम से स्थानीय मौसम एवं तापमान की जानकारी रखें।
(7) कमजोरी, चक्कर आने या बीमार महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
(8) अपने घर को ठंडा रखें, पर्दे, शटर आदि का इस्तेमाल करें।