Connect with us

राष्ट्रीय

यूपी में पहले चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी ने डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियां गिनाई

Published

on

बिजनौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिजनौर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। गौर करने वाली बात है कि खराब मौसम की वजह से पीएम मोदी बिजनौर नहीं पहुंच पाए और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रैली को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि करीब 500 किलोमीटर का दिल्ली-लखनऊ कोरिडोर मुरादाबाद से होकर गुजरेगा। अलीगढ़-मुरादाबाद कोरिडोर का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। मुरादाबाद-बरेली कोरिडोर का काम भी पूरा होने जा रहा है। गंगा एक्सप्रेस वे के जरिए इस इलाके में आपको बहुत बड़ी सौगात मिलने जा रही है। बिजनौर से मुरादाबाद के बीच फोर लेन पर तेजी से काम हो रहा है।

पीएम ने कहा कि पिछले पांच साल में योगी जी की सरकार ने अनेक पुल बनवाए, इनसे गंगा पार से आने-जाने वाले किसानों का रास्ता आसान हुआ है। डबल इंजन की सरकार ने सड़कें और रिंग रोड बनाकर लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को आसान किया है। बिजनौर में करीब 300 करोड़ की लागत से महात्मा विदुर मेडिकल कॉलेज का काम तेजी से चल रहा है। जब आजादी के 100 साल पूरे होंगे तो यूपी भी विकास की सुनहरी गाथा के साथ अपना परचम लहराएगा। पीएम ने कहा कि केंद्र और यूपी की भाजपा सरकार अपने किसान भाइयों के सम्मान और अधिकार को वापस दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले 5 साल में गन्ना किसानों को डेढ़ लाख करोड़ का भुगतान किया गया है। पहले की दो सरकारों ने मिलकर भी इतना नहीं किया है। गन्ने की पर्ची से लेकर गन्ना बकाए के भुगतान तक हर जगह पहले नकली समाजवादियों का ही राज था।

हमारी सरकार ने सीधे लोगों को योजनाओं का लाभ बैंक खातों में उपलब्ध कराया है, कोई बिचौलिया नहीं है। हम उस व्यवस्था को लागू करने में लगे हैं जहां किसानों को खाद के लिए कहीं भटकना ना पड़े। यूरिया आपको खेत में कम दाम में मिले। पिछली सरकार में यूरिया काला बाजारी करने वालों के पास जाती थी। हमने गोरखपुर में खाद कारखाने को फिर से चालू किया है। वहां से निकला नीमकोटेड यूरिया पूरे प्रदेश के लाखों किसानों को लाभ पहुंचाएगा। चौधरी चरण सिंह के आदर्शों को अपनाते हुए हर किसान का सम्मान हमारा ध्येय है। गेहूं की जितनी सरकारी खरीद पिछली सरकार में हुई थी, उसकी तुलना में योगी जी की सरकार ने उसस दोगुना फसल एमएसपी पर खरीदा है। अपने किसानों और पश्चिम यूपी के किसानों को याद दिलाना चाहता हूं कि आज जो लोग आपको बहकाने की कोशिश कर रहे हैं उनसे पूछिएगा जब आपकी सरकार थी तो उनकी सरकार ने आपके गांव में कितनी बिजली दी थी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page