Connect with us

पूर्वांचल

यूपी में नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी स्कूल खुलेंगे 14 फरवरी से, करना होगा कोरोना गाइडलाइन का पालन

Published

on

लखनऊ| कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण पिछले काफी समय से स्कूल बंद पड़े थे। लेकिन कोरोना के मामलों में आई कमी को देखते हुए 14 फरवरी से स्कूलों को खोले जाने का आदेश जारी कर दिया गया है। यह आदेश प्रदेश की योगी सरकार ने जारी किया है। अभी तक प्रदेश में आठ तक की कक्षाओं के स्कूल बंद चल रहे थे। इस तरह अब सभी प्राथमिक विद्यालयों में सोमवार से पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

14 फरवरी से स्कूल खुलने की यह जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दी। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने जानकारी देते हुए कहा कि 14 फरवरी, दिन सोमवार से प्रदेश के नर्सरी क्लास से सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे। हालांकि, कोरोना के मामले भले ही कम हुए हों, मगर खतरा टला नहीं है। इसी वजह से स्कूलों में कक्षाओं का संचानल कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा।

इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी और सभी छात्रों को मास्क पहनकर ही स्कूल आना होगा। साथ ही स्कूल परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालन करना होगा। आपको बता दें, कोरोना की तीसरी लहर के कारण सभी शिक्षण संस्थानों को सबसे पहले चार जनवरी से 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया था। इसके बाद इसे 23 जनवरी, 30 जनवरी और छह फरवरी तक बढ़ाया गया। इस तरह कक्षा नौ से ऊपर के स्कूल सात फरवरी से खुले हैं। अब 14 फरवरी से सभी स्कूल पहले की तरह खुल जाएंगे।

इतना ही नहीं, आदेश में प्रदेश के जिम को भी खोलने का फैसला लिया गया है। हालांकि, स्विमिंग पूल, वॉटर पार्क्स बंद रहेंगे। हाल ही में ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए प्रदेश के जिम, स्विमिंग पूल समेत तमाम गतिविधियों को बंद कर दिया गया था। इसके साथ ही, सभी सरकारी व प्राइवेट दफ्तर भी पूरी उपस्थिति के साथ काम कर सकेंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page