Connect with us

Uncategorized

यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन शुरू

Published

on

गाजीपुर। जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बुधवार से पांच मूल्यांकन केंद्रों पर शुरू हुआ। पहले दिन उप प्रधान परीक्षकों ने आदर्श रूप में 20-20 कॉपियों की जांच कर परीक्षकों को दिखाया और उन्हीं मानकों के अनुसार मूल्यांकन करने का निर्देश दिया।

मूल्यांकन प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र ने सभी सहायक पर्यवेक्षकों और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन की मूल्यांकन रिपोर्ट जिला मुख्यालय को समय पर उपलब्ध कराएं। उन्होंने परीक्षकों को पूरी सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा कि किसी भी प्रश्न को बिना मूल्यांकन के न छोड़ा जाए और अंकों की गणना में कोई त्रुटि न हो।

मूल्यांकन में लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि मूल्यांकन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या त्रुटि पाई जाती है, तो संबंधित परीक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे परीक्षकों को तीन वर्ष के लिए मूल्यांकन कार्य से डिबार कर दिया जाएगा और उनके पारिश्रमिक से कटौती की जाएगी।

Advertisement

त्रुटि के आधार पर पारिश्रमिक कटौती के नियम में 0.5% त्रुटि पर 25% कटौती, 1% त्रुटि पर 50% कटौती और 2% त्रुटि पर 85% कटौती और तीन वर्ष का डिबार

निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि, प्रत्येक सही उत्तर पर पूरा अंक दिया जाए। गणित, विज्ञान और तकनीकी विषयों में स्टेपवार अंक दिए जाएं। अतिरिक्त उत्तर के मूल्यांकन में अधिकतम अंक वाले उत्तर को ही स्वीकार करें। ओवरराइटिंग से बचें, यदि आवश्यक हो तो शुद्ध अंक स्पष्ट रूप से अंकित करें।

एवार्ड ब्लैंक में त्रुटि होने पर उसे निरस्त कर सीसी-16 प्रपत्र पर सही अंक दर्ज करें। मूल्यांकन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचने और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सख्त निगरानी की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page