बड़ी खबरें
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द, 6 माह के भीतर दोबारा होगा एग्जाम
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं के हित में शनिवार को बड़ा फैसला लेते उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के 60244 पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है। यह फैसला उन्होंने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक समीक्षा करने के बाद किया।
पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को चार पालियों में हुई थी। इसमें करीब 48 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था। लेकिन पेपर के एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र का प्रारूप वायरल हुआ था। बाद में लाखों छात्रों ने धरना प्रदर्शन करते हुए पेपर को दोबारा करने की मांग की थी। जब उच्चस्तरीय कमेटी ने प्रश्नों का मिलान किया तो 100 से ज्यादा प्रश्न वायरल हुए पेपर से मैच कर रहे थे।
इस मामले का संज्ञान लेते हुए आज योगी सरकार ने परीक्षा को निरस्त कर दिया है। यह परीक्षा 6 महीने के बाद फिर से आयोजित होगा। मुख्यमंत्री ने यह फैसला पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक में समीक्षा करने के बाद किया। इस बैठक में डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। साथ ही पुलिस भर्ती बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद थे।