बड़ी खबरें
यूपी पुलिस ने सरकारी दस्तावेज में माना, सुनियोजित तरीके से सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रश्न लीक हुआ
उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं और हर तरफ परीक्षार्थी आक्रोशित होकर फिर से पेपर कराने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। एक तरफ परीक्षा बोर्ड आधिकारिक रूप से पेपर लीक की खबरों को स्वीकार नहीं कर रहा है जबकि दूसरी तरफ ऐसे कई साक्ष्य सामने आ रहे हैं, जो परीक्षा बोर्ड के दावों पर सवाल खड़े कर रहे हैं। यूपी पुलिस के 60 हज़ार पदों के लिए 50 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
लखनऊ के कृष्ण नगर थाने में 18 फरवरी को खुद पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की थी। इसमें वादी निरीक्षक रामबाबू सिंह ने सरकारी दस्तावेज में माना कि, सुयोजित तरीके से सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रश्न-पत्र लीक किया गया है, जो कि अपराध की श्रेणी में आता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा लिखित प्रश्नोत्तर में से 100 से ज्यादा सवाल हुबहु परीक्षा के प्रश्न-पत्र से मैच हो रहा है।