Connect with us

गाजीपुर

यूपी पंचायत चुनाव: तारीखों के ऐलान से पहले ही तेज हुई प्रत्याशियों की दौड़-धूप

Published

on

बीमारी, शोक और शादी—हर मौके पर उम्मीदवार मौजूद

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव का कार्यक्रम अभी घोषित नहीं हुआ है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में चुनावी हलचल जोर पकड़ चुकी है। गांवों में गलियों, चौपालों और चट्टी-चौराहों पर माहौल ऐसा बन गया है मानो किसी भी समय तारीखों का ऐलान होने वाला हो। आम बातचीत में भी चुनाव की चर्चा प्रमुख विषय बन चुका है।

तिथि घोषित न होने के बावजूद जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और बीडीसी पद के दावेदारों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। संभावित उम्मीदवारों का मानना है कि कार्यक्रम में हो रही देरी उनके लिए अतिरिक्त संपर्क का मौका दे रही है। यही कारण है कि सुबह से देर शाम तक गांवों की गलियों में प्रत्याशियों की आवाजाही लगातार बनी हुई है।

हर दरवाजे पर दिख रही चुनावी चहल-पहल

गांवों में इन दिनों मतदाताओं के घरों पर सबसे अधिक चहल-पहल देखी जा रही है। चाय की दुकानों और चौराहों पर प्रत्याशियों की मौजूदगी सामान्य दृश्य हो गया है। इस बार पुराने नेताओं के साथ-साथ नए चेहरे—युवा और महिलाऐं भी मजबूती से प्रचार में उतर आए हैं।

Advertisement

महिलाओं की सक्रियता में वृद्धि

महिला सीट वाले क्षेत्रों में संभावित उम्मीदवार घर-घर जाकर समर्थन जुटाने में लगी हैं। कहीं चाय-पानी की बैठकी चल रही है, तो कहीं मुद्दों पर लंबी बातचीत के जरिए मतदाताओं से वोट की अपील की जा रही है।

मौसम भी नहीं रोक पा रहा प्रचार की रफ्तार

गांवों में चुनावी माहौल इतना गर्म है कि मौसम का असर भी प्रचार पर दिखाई नहीं दे रहा। छोटी-छोटी टीमों में समर्थक कोने-कोने तक पहुंच रहे हैं। स्थिति यह है कि चाहे तिथि जब भी घोषित हो, गांवों में प्रचार पहले ही पूरी रफ्तार पकड़ चुका है। आम लोगों में अब एक ही सवाल गूंज रहा है—चुनाव कब होंगे?

बीमारी, शोक और शादी—हर मौके पर उम्मीदवार मौजूद

Advertisement

प्रत्याशियों की सक्रियता का आलम यह है कि क्षेत्र में किसी के घर बीमारी, शोक या शादी-ब्याह का कार्यक्रम हो, उम्मीदवार तुरंत पहुंच जा रहे हैं। कई जगह तो नात-रिश्तेदारों से ज्यादा भीड़ अब प्रत्याशियों की दिख रही है।

बारातों में जहां पहले नाच-गाना प्रमुख होता था, अब चुनावी परिचय और मतदाताओं से बातचीत केंद्र में आ गया है। कई जगह पत्तल पर भोजन परोसने से पहले प्रत्याशी अपनी मुस्कान और आशीर्वाद मांगने की थाली बढ़ाते दिखाई दे रहे हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page