वाराणसी
यूपी के मेधावी विद्यार्थियों के विकास के लिए जीएनआईओटी ग्रुप हमेशा तत्पर : डॉ राजेश गुप्ता
वाराणसी। शनिवार को शहर के रमाडा होटल में शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली प्रतिष्ठित संस्था जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस का कार्यक्रम संपन्न हुआ। संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त मीडिया बंधुओं एवं अतिथियों को धन्यवाद व्यक्त करते हुए मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताया।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, आज के प्रगतिशील भारतीय अर्थव्यवस्था एवं प्रजातंत्र में मीडिया अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मीडिया के परिणाम का यह है कि आज ज्ञान, विज्ञान, अनुसंधान एवं राजनीति ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जो मीडिया एवं उनके प्रभावों से छोटा रह गया हो। मीडिया अपनी भूमिका समाज सेवा के रूप में प्रतिपादित कर रहा है जो प्रशंसनीय एवं सराहनीय है। आज के दौर में जनता की बातों को समाज, देश एवं विश्व पटल पर सत्यता से साझा करना निडर और निर्भीक पत्रकारिता करना कोई आसान बात नहीं है।
अपने संस्थान जीएनआईओटी के बारे में उन्होंने बताते हुए कहा कि, यह एजुकेशनल समूह द्वारा आयोजित कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य यूपी में उच्च शिक्षा के लिए उत्सुक एवं नियमित नई ऊंचाइयों को छूने वाली आकांक्षाओं के लिए एक आशा के किरण के रूप में संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों को यहां के विद्यार्थियों के साथ साझा करने हेतु ही आयोजित किया गया है। 22 सालों में हमने जीएनआईओटी एजुकेशनल द्वारा समूह परिवार इंजीनियरिंग, प्रबंधन, बैचलर्स का बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर्स आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, मास्टर एंड टेक्नोलॉजी, बीएससी नर्सिंग, बीएससी कंप्यूटर साइंस आदि जैसे तमाम डिप्लोमा एवं डिग्री कोर्स को अपने समूह के अंदर लगभग 7 विभिन्न संस्थाओं के द्वारा समाज सेवा हेतु संचालित कर रहे हैं।
संस्था के पास एक इन्नोवेशन सेंटर है जो नवीन उपकरणों से लैस है इसके अलावा संस्थान के पास अपने खुद के छात्रावास है। जो छात्र व्यवस्था के अनुरूप स्थापित की गई है, ताकि घर से दूर होकर भी उन्हें घर जैसी सुविधाएं मिल सके। संस्था से बाहर आने वाले छात्रों के लिए भी संस्थान द्वारा विभिन्न माध्यम से ट्रांसपोर्ट सुविधा प्रदान की जाती है ताकि आसपास रहने वाले विद्यार्थियों के लिए संस्थान तक पहुंचना आसान हो। इन 22 वर्षों में संस्था द्वारा लगभग 18000 से ज्यादा पुरातन छात्र है जो आज अपने जीवन में किसी न किसी फील्ड में कार्यरत है।
इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश गुप्ता, सीईओ स्वदेश कुमार सिंह एवं ग्रुप हेड आउटरीज पंकज कुमार के अलावा संस्था के विमल सिंह, उमेश सिंह, रूपेश राव, अमित रंजन, विवेक सिंह गौतम, आशीष तोमर, सिरिजा, चारू, शालिनी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
