वाराणसी
यूपी कालेज गेट पर मनबढो ने पीटा
रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के सभईपुर थाना शिवपुर निवासी आकाश गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता ने शिवपुर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है कि मैं अपने आटा चक्की का सामान पांडेपुर से लेकर अपने घर जा रहा था कि ज्यो ही यूपी कॉलेज गेट पर पहुंचा वहां पहले से मौजूद विकास उर्फ विक्की पुत्र श्यामा यादव निवासी भेलखा थाना बड़ागांव एवं चंदन गुप्ता पुत्र विनोद कुमार गुप्ता निवासी भेलखा थाना बड़ागांव ने पुरानी रंजिश को लेकर मुझ प्रार्थी को हाकी और डंडे से पीटने लगे मारपीट में मैं अपना बचाव करने लगा कि मेरे जेब से ₹5000 भी लूटपाट कर लिए ,विकास उर्फ विक्की एवं चंदन गुप्ता के मारने पीटने के कारण आकाश गुप्ता का सर फट गया और लहूलुहान स्थिति में शिवपुर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई मामले को गंभीरता से लेते हुए शिवपुर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं